कबीर परमात्मा की मगहर लीला
कबीर परमेश्वर जब 600 साल पहले काशी में अपने निजधाम सतलोक से आए थे तो उन्होंने
मगहर से सशरीर जाने की लीला भी की थी
आज भी मगहर में कबीर साहेब जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए हिन्दू और मुसलमान आपस में बहुत प्यार से रहते हैं।
आदरणीय गरीबदास जी महाराज ने परमात्मा कबीर साहेब की मगहर लीला(सशरीर सतलोक गमन) का वर्णन करते हुए कहा है कि,
कबीर साहेब का मानना था कि अगर काशी में ही मुक्ति होती है तो जीवन भर राम-नाम जपने और ध्यान-साधना करने की क्या आवश्यकता। इसलिए कबीर साहेब काशी से मगहर जा पहुँचे और बताया कि मुक्ति केवल सदभक्ति से होती।
अधिक जानकारी के लिए देखे साधना चैनल 7.30pm
अधिक जानकारी के लिए देखे साधना चैनल 7.30pm
No comments:
Post a Comment
वास्तविक सच्चाई जानने के लिए हम से जुड़े रहे जी।