Saturday, 30 May 2020

Maghar Leela of God Kabir



कबीर परमात्मा की मगहर लीला



कबीर परमेश्वर जब 600 साल पहले काशी में अपने निजधाम सतलोक से आए थे तो उन्होंने
मगहर से सशरीर जाने की लीला भी की थी
आज भी मगहर में कबीर साहेब जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए हिन्दू और मुसलमान आपस में बहुत प्यार से रहते हैं।


आदरणीय गरीबदास जी महाराज ने परमात्मा कबीर साहेब की मगहर लीला(सशरीर सतलोक गमन) का वर्णन करते हुए कहा है कि,
"देख्या मगहर जहूरा सतगुरु, कांशी मैं कीर्ति कर चाले, झिलमिल देही नूरा हो
 
कबीर साहेब का मानना था कि अगर काशी में ही मुक्ति होती है तो जीवन भर राम-नाम जपने और ध्यान-साधना करने की क्या आवश्यकता। इसलिए कबीर साहेब काशी से मगहर जा पहुँचे और बताया कि मुक्ति केवल सदभक्ति से होती।

अधिक जानकारी के लिए देखे साधना चैनल 7.30pm

No comments:

Post a Comment

वास्तविक सच्चाई जानने के लिए हम से जुड़े रहे जी।

Liberating is easy or difficult

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4034782582693455" crosso...