Wednesday, 20 May 2020

Great work of saint Rampal ji maharaj


संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य

भारतवर्ष में बढ़ रहे अपराध जैसे रिश्वत, चोरी,डाके, हत्या, आपसी लड़ाई-झगड़ा, दहेज प्रथा, नशा सेवन जो सर्व अपराधों की जड़ है आदि को समाप्त करके देश में शांति स्थापित करना है शास्त्र विधि को त्यागकर कर मनमाना आचरण करने के कारण ये अपराध बढ़े हैं सर्व  धर्मों के प्रवर्तक तथा सर्व धर्म ग्रंथ बताते हैं कि परमात्मा की कथा सुनने से भक्ति करने से मानव के विकास जैसे काम क्रोध मोह लोभ समाप्त हो जाते हैं समाज में अपराध कम होते हैं परमात्मा की भक्ति करने से परमात्मा भगत को निर्धन से धनी बना देता है रोगी को स्वस्थ कर देता है दुर्घटनाओं से बचाव करता है परमात्मा की भक्ति से भक्तों को सुख मिलता है भक्ति की शक्ति यानी सिद्धि प्राप्त होती है जिससे कार्य सिद्ध होते हैं भक्ति से भक्तों की परम गति यानी पूर्ण मोक्ष प्राप्त होता है इसका प्रमाण गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा है कि शास्त्र विधि को त्यागकर मन माना आचरण करने वाले साधकों ने तो सुख प्राप्त होता है न सिद्धि प्राप्त होती है और ना ही परम गति प्राप्त होती है


नशा मुक्त


नशा चाहे शराब, सुल्फा , हीरोइन, अफीम  किसी का भी करते हो  आप यह आप का सर्वनाश का कारण बनेगा  सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है कि  फिर शरीर को का नाश करता है
सत्संग वचन:- सत्संग में बताया गया है कि मानव जन्म प्राप्त करके जो व्यक्ति शुभ कर्म नहीं करता तो उसका भविष्य नरक बन जाता है जो नशा करता उसका वर्तमान तथा भविष्य दोनों नरक ही होते हैं नशा इंसानों के लिए नहीं है यह तो इंसान से राक्षस बनाता है वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज के शिष्य नशा करना तो दूर नशा लाकर भी नहीं देते।


दहेज मुक्त


आज वर्तमान समय में दहेज प्रथा एक बड़ी समस्या है बहुत सी बेटियां दहेज के लिए जला दी जाती है तो कुछ को गर्भ में ही मार दिया जाता है दुसरी तरफ संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से उनके  शिष्य ना तो दहेज देते हैं और ना ही दहेज लेते हैं सैकड़ों शादियां संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में केवल 17 मिनट दहेज मुक्त हुईं है इससे माता पिता को भी अपनी बेटियों की चिंता दूर हुई है



यदि आप संत रामपाल जी महाराज का अद्वितीय आध्यात्मिक ज्ञान सुनना चाहते हैं और सद्भक्ति ग्रहण करना चाहते हैं तो प्रतिदिन देखिए साधना टीवी पर रात्रि 7:30 से 8:30 तक।



नोट-:  फ्री पुस्तक प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं 


हमारी website है - :


  

No comments:

Post a Comment

वास्तविक सच्चाई जानने के लिए हम से जुड़े रहे जी।

Liberating is easy or difficult

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4034782582693455" crosso...